हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़वासियों के लिए यह खुशी की बात है कि शासन ने जिले वासियों के लिए 3200 लीटर संगम का जल भेजा है। दरअसल हापुड़ दमकल विभाग की गाड़ियों को प्रयागराज महाकुंभ में भेजा गया था। ड्यूटी कर वापस लौटी दमकल विभाग की गाड़ियों में संगम का जल भरकर भेजा या है।
हापुड़ के सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि शासन-प्रशासन की पहल पर महाकुंभ से श्रद्धालुओं के लिए जल आया है जो श्रद्धालु महाकुंभ नहीं पहुंच पाए थे। उनके लिए यह जल भेजा गया है जिसे विभिन्न माध्यमों से ग्राम पंचायत, नगर पालिका, जनप्रतिनिधियों को पहुंचाया जाएगा जिसके माध्यम से क्षेत्रवासियों तक यह जल पहुंच सके।
एडीएम हापुड़ संदीप कुमार ने बताया कि पवित्र महाकुंभ से संगम का जल हापुड़ भेजा गया है। इस दौरान पूजा अर्चना के पश्चात जल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एएसपी हापुड़ विनीत भटनागर, एडीएम हापुड़ संदीप कुमार, सीडीओ हापुड़ हिमांशु, सीएफओ हापुड़ मनु शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181


