हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद युवा शक्ति हापुड़ के तत्वावधान में हापुड़ में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर वरदान ग्रुप के चिकित्सकों के एकदल ने रोगियों में नेत्र परीक्षण, हड्डी परीक्षण आदि रोगों की जांच कर इलाज का परामर्श दिया। शिविर में करीब 300 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में संगठन के अध्यक्ष हिमांशु जैन, मंयक मित्तल, प्रिंस गोयल, दीपांशु गर्ग, हर्षित गर्ग, रचना जिंदल, विवेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
