
दो दिनों में गांव लुहारी से 30 बंदर पकड़े, आज डहरा में चलेगा अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांवों में बंदरों को पकड़ने के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। दो दिन में 30 बंदर पकड़े जा चुके हैं। बहादुरगढ़ क्षेत्र के कटीरा, लुहारी, डहरा, जाफराबाद में बंदर के आतंक से ग्रामीण बेहद परेशान है। यह बंदर अब तक करीब 36 लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं।
क्षेत्रवासी की मांग को देखते हुए वीडीओ को बंदरों को पकड़वाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद मथुरा से कलंदरों की टीम बुलाई गई। कलंदरों की टीम ने गांव लुहारी में अभियान शुरू किया। ग्राम पंचायत सचिव आबिद अली ने बताया कि दो दिन में गांव लुहारी से 30 बंदर पकड़े गए। अभी अभियान जारी रहेगा। बता दें कि मंगलवार आज डेहरा में अभियान चलेगा।




























