तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार लेकिन खड़े हैं कई सवाल, दिल्ली तक जुड़े तार

0
802
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



धौलाना (हापुड़): स्थानीय पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान गांव गालंद नहर पुल के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन किलो 350 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली से गांजा सप्लाई करते हैं।

हापुड़ पुलिस भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन असलियत पर पुलिस ने वाहवाही का पर्दा डाला हुआ है। आपको बता दें कि यह तस्कर दिल्ली से गांजा लाकर आसपास के इलाकों में बेचते हैं। लॉकडाउन और सख्ती होने के बाद भी ये आरोपी जनपद में दाखिल कैसे हुए? सवालों की कड़ी और भी हैं… सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर इन गांजे का खरीदार जनपद में कौन है ? आखिर ये तस्कर दिल्ली से 50 किलो मीटर से ज्यादा की दूरी पर स्थित हापुड़ में गांजा कैसे ले आए? ये कब से गांजे की तस्करी कर रहे हैं? इन सवालों के घेरे में यूपी पुलिस ही नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस भी है।

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950: