जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 27

0
2651








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है। मंगलवार को प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ में कोरोना से संक्रमित 27 मरीजों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है:

कोठी सादक अली हापुड़ में एक, PHC सिंभावली में एक, अनवरपुर सरस्वती मेडिकल में एक, चंदनपुर पिलखुवा में दो, रघुवीर गंज में एक, ज्ञानलोक हापुड़ में दो, शक्तिनगर हापुड़ में एक, हापुड़ में एक, नंदपुर धौलाना में एक, ढीकरा धौलाना में एक, सिद्धार्थनगर हापुड़ में एक, आवास विकास हापुड़ में एक, गांव उपैड़ा में एक, गांव कल्याणपुर में एक, पन्नापुरी हापुड़ में एक, ककराना में दो, मोहननगर पिलखुवा में एक, अचपलगढ़ी पिलखुवा में एक, लठीला गढ़मुक्तेश्वर में दो, सादकपुर गढ़ में एक, अर्जुननगर हापुड़ में एक, धौलाना के गांव गालंद में एक, हापुड़ के गांव अतसैनी में एक कोरोना मरीज मिला है। कुल मिलाकर आज मिले कोरोना मरीजों की संख्या 27 हो गई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here