हापुड़ में पीईटी परीक्षा में 2,633 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0
362
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल (ehapurnews.com): उतर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा जनपद हापुड़ में मंगलवार को 19 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (पी.ई.टी.) आयोजित की गई। दो पालियों में आयोजित की गई इस परीक्षा में 16,953 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 14,320 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जबकि 2,633 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बता दें कि जनपद में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई इसमें प्रथम पाली में 8,479 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 7,105 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जबकि 1,375 अनुपस्थित रहे। इस दौरान 83.78 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 8,474 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जिसमें से 7,216 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जबकि इस दौरान 1,258 ने परीक्षा नहीं दी जिससे उपस्थिति 85.15 प्रतिशत रही।

रूटीन टेस्ट पर 50% तक की छूट पाएं , सानवी पैथोलॉजी लैब: 7505835891