हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा निवासी 26 वर्षीय रवि पुत्र धर्म सिंह ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम तथा बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव उपेड़ा निवासी 26 वर्षीय रवि ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। रवि अविवाहित था, सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतारा। उसके बाद उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।