252 श्रमिकों को योजना से कराया अवगत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एन०सी०आर० क्षेत्र में कार्यरत / प्रभावित निर्माण श्रमिकों को जीवन निर्वाह भत्ता दिये जाने एवं अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी, हापुड़ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सहायक श्रमायुक्त, सर्वेश कुमारी द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण हेतु निर्माणाधीन साईटों में पंजीयन कैम्प का आयोजन कराया गया। निर्माणाधीन साईटों में लेवर अड्डा, अतरपुर चौपला हापुड़, लेवर अड्डा पिलखुवा हापुड़, निर्माणाधीन पुलिस लाईन बाबूगढ़ हापुड़, ईंट भट्टा देहपा धौलाना हापुड़, निर्माणाधीन गंगा स्प्रेश हापुड़, निर्माणाधीन स्टेडियम बाबूगढ़ हापुड़ में पंजीयन कैम्प का आयोजन किया गया।
पंजीयन कैम्प के दौरान विभिन्न स्थलों पर उपस्थित लगभग 252 श्रमिकों को उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत श्रमिक पंजीयन कराये जाने के लाभ एवं बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कैम्प में कुल 14 निर्माण श्रमिकों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया।
सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया कि जनपद हापुड़ में निर्माणाधीन जगहों पर निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। साथ भी यह भी अवगत कराया जा रहा है कि श्रमिक पंजीयन लगातार जारी रहेगा, जिससे जनपद में कार्यरत अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों को पंजीकत एवं नवीनीकरण कर बोर्ड की समस्त योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
निर्माण श्रमिक किसी नजदीकी जनसेवा केन्द्र/ओपन पोर्टल के माध्यम से स्वंय या श्रम विभाग द्वारा आयोजित कैम्पों में जाकर अपना पंजीकरण / नवीनीकरण एवं आधार सत्यापन करा कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010