पुलिस आपरेशन में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर हुए घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एक आपेरशन के दौरान मिर्ची गैंग का एक सदस्य व 25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। पुलिस और बदमाश के बीच यह मुठभेड़ शनिवार की देर शाम गांव सिखेड़ा के बम्बा पटरी पर हुई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पिलखुवा पुलिस गांव सिखेड़ा की बम्बा पटरी पर गश्त कर रही थी कि एक बाइक पर सवार बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया। पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश की पहचान जनपद गाजियाबाद के थाना वेबसिटी के गांव काजीपुर के संदीप उर्फ पिंटू उर्फ दिनेश उर्फ बोबी के रुप मे की गई है, जो हाल में थाना कपूरपुर के गांव नरैना में रह रहा था। पुलिस ने मौके से एक तमंचा दो जिंदा व दो खोखा कारतूस तथा बिना नम्बर की एक बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बदमाश 6 फरवरी को पिलखुवा में एक सिगरेट व्यापारी को गोली मारने की घटना में वांछित था और वह मिर्ची गैंग का सदस्य है। शातिर बदमाश पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट,चोरी व आर्म्स एक्ट के तहत जनपद हापुड़ व गाजियाबाद के विभिन्न थानों के अंतर्गत करीब 20 मुकद्दमे पंजीकृत है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586