हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अगले वर्ष जनवरी में प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले के लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हापुड़ डिपो से भी 25 बसें कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाएंगी। 25 बसों का संचालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके चलते यह फैसला लिया गया है।
कुंभ मेले में हापड़ से जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फैसला लिया गया है। बता दें कि प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में हापुड़ के साथ-साथ दिल्ली, राजस्थान, अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है।