दवा कंपनी में निवेश के नाम पर हड़पे पर 25 लाख रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी युवक से दवा फैक्ट्री लगाने में निवेश करने के नाम पर महिला और उसके साथियों ने 25 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच से शुरू कर दी है। पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
गांव निवासी अभिलाष तोमर उर्फ अभी ने बताया कि उनके क्षेत्र के गांव अभि ने बताया कि गांव सालापुर निवासी विनीत चौहान और उसके भाई सुमित चौहान के अलावा बहादुरगढ़ निवासी आशा, मनवीर और अंकुश निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली से काफी पुरानी जान पहचान है। काफी समय पहले सभी लोग एक साथ उनके घर पहुंचे जिन्होंने बताया कि उनके पास दो करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है जिसमें वह लोग देहरा कुटी में दवाई और सिरिंज बनाने की फैक्ट्री लगा रहे हैं। आरोपियों ने उन्हें बताया कि इस प्रोजेक्ट में और अधिक पैसों की जरूरत है और मुनाफे का लालच दिया। आरोपियों ने फैक्ट्री बनाने के लिए निवेश करने पर उनसे अच्छा खासा मुनाफा देने का वादा भी किया। झांसे में आकर किस्तों में 25 लाख 22 हजार 894 रुपए दे दिए। आरोपियों ने देहरा कुटी बहादुरगढ़ मार्ग पर अधूरा निर्माण कार्य उसे दिखाया। लम्बे समय बाद फैक्ट्री शुरू नहीं हुई और ना ही कोई मुनाफा दिया जिसके बाद पीड़ित ने तगादा किया तो उसे धमकी मिलने लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

