जनपद हापुड के 24 गांव चकबंदी प्रक्रियाधीन
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड की जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव उ०प्र० शासन लखनऊ के पत्र संख्या-1/785371/एक-82024 रा०-8 राजस्व अनुभाग-8 दिनांक 05-11-2024 द्वारा दिये गये निर्देशों में निर्गत प्रारूप-1 से 9 के आधार पर जनपद में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की समीक्षा बैटक की गयी है। समीक्षा बैठक में चकबन्दी विभाग में कार्यरत उप संचालक चकबन्दी / बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी/चकबन्दी अधिकारी / सहायक चकबन्दी अधिकारीगण उपस्थित रहे है। जनपद-हापुड में कुल 24 ग्राम चकबन्दी प्रक्रियाधीन है, जिसमें से जनपद हापुड में 16 ग्राम तहसील-गढ़मुक्तेश्वर के नवप्रसारित तथा इसके अतिरिक्त 01 ग्राम पूर्व से चकबन्दी प्रक्रियाओं में प्रचलित है तथा तहसील हापुड के 05 तथा 01 ग्राम नवप्रसारित है तथा तहसील-धौलाना का 01 ग्राम चकबन्दी प्रक्रियाओं में प्रचलित है। जिलाधिकारी, हापुड की अध्यक्षता पूर्व में आयोजित समीक्षा बैठक दिनांक 17-02-2025 से जिलाधिकारी महोदया स्तर से प्राप्त समस्त 09 परिवादों का निस्तारण ससमय में किया गया है।
उक्त ग्रामों में जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी महोदया हापुड द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की चकबन्दी निदेशालय स्तर से जारी कार्य योजना के अनुरूप कार्य प्रगति बढ़ाने तथा चकबन्दी न्यायालयों में 03 वर्षों से अधिक पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु व शासन / चकबन्दी निदेशालय/जिला स्तर पर प्राप्त परिवाद/आई०जी०आर०एस० के गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण तथा मा० उच्च न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिये गये है। अन्त में जिलाधिकारी महोदया हापुड द्वारा निर्देश दिये कि आज दिनांक 21-03-2025 से अगले माह आयोजित बैठक तक प्राप्त परिवादों के निस्तारण मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण करते हुए उपस्थिति की फोटोग्राफी सहित आख्या प्रस्तुत करें।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

