हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए बिजली विभाग 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देगा। इसके लिए विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। मंगलवार को हुई ऊर्जा निगम के अधिकारियों की एक बैठक में उपखंड अधिकारी और अवर अभियंताओं को इस संबंध में निर्देश दिए गए। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। टीम ए सुबह 3:00 से 11:00 तक, टीम बी सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक और टीम सी शाम 7:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक रिजर्व में रहेगी। आपको बता दें कि नवरात्रों के दौरान भक्त तड़के चार बजे से ही मंदिरों में पहुंचना शुरू हो जाते हैं और मंदिरों को विशेष लाइटिंग से सजाया जाता है जिसके चलते ऊर्जा निगम ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति की तैयारी पूरी कर ली है।
प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय , पाएँ प्लॉट और फ्लैट वो भी HPDA approved, 80% लोन सुविधा, Call 9540030099
