हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 24 घंटे मिलेगी जिले को आपूर्ति जिले को दिवाली पर बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। इसके लिए कंट्रोल से कोड आ गया है, 24 घंटे सप्लाई आएगी। फाल्ट आदि तत्काल ठीक करने के लिए बिजलीघरों पर रात्रिचर गैंग नियुक्त कर दिए गए हैं। अवर अभियंताओं को बिजलीघरों की जिम्मेदारी मिली है। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि त्योहारों पर 24 घंटे आपूर्ति मिलेगी।।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़