एक माह में 22 करोड़ रुपए की शराब पी गए हापुड़ के लोग

0
1147









हापुड़: जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खुले देशी व विदेशी शराब के ठेकों पर भले ही अब पियक्कड़ों की भीड़ न दिखाई दे रही हो परन्तु गत एक माह में हापुड़ जनपद के लोग 22 करोड़ रुपए देशी व अंग्रेजी शराब तथा बीयर पी गए।

लॉकडाउन में शराब के ठेके पूरी तरह बंद थे। चार मई को जैसी ही शराब के ठेके खोलने की अनुमति उत्तर प्रदेश सरकार ने दी तो ठेकों पर पियक्कड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी और कुछ समय में ही शराब के ठेके खाली हो गए। शराब की आपूर्ति बढ़ने के साथ ही पियक्कड़ों की भीड़ ठेकों से छटती गई।

जनपद हापुड़ में गत एक माह में 3.50 लाख लीटर देशी शराब, 1.50 लाख बोतल अंग्रेजी शराब, 1.85 लाख बीयर केन की बिक्री हुई।

90% लोन के साथ प्रोपर्टी खरीदना हुआ आसान. बुकिंग के साथ पाएं रिटर्न गिफ्ट. अभी संपर्क करें: 9911028188






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here