हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव सिखैड़ा में रविवार की रात को चार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से रविवार को जनपद हापुड़ में यह संख्या 18 से बढ़कर 21 हो गई। रविवार को जनपद में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार है:
सिखैड़ा से चार, भोलापुरी पिलखुवा से दो, छिपीबाड़ा पिलखुवा से तीन, आदर्शनगर हापुड़ से दो, गांव अमीपुर नगौला से एक, अतरपुरा हापुड़ से एक, गांव छिजारसी से तीन तथा आज सुबह मिले रघुनाथपुर हापुड़ से एक, पिलखुवा गढ़ी मौहल्ला एक, सिंभावली से एक, बृजघाट से एक तथा क्लैक्टरगंज से एक कोरोना मरीज मिला है। (ehapurnews.com)
UPDATE: हापुड़: जनपद में 964 लोगों ने कोरोना को पराजित किया: https://ehapurnews.com/964-corona-patients-recovered-till-26-july-20/
सभी प्रकार की सनमाइका, प्लाईवुड, फैन्सी मोलडिंग और हाई क्वॉलिटी का हार्डवेयर उचित दाम पर उपलब्ध है। सुमन्जय ट्रेडर्स होलसेल व रिटेल के विक्रेता। सम्पर्क करें- उदित गर्ग:- 9917251884, 9897704643:

श्री लक्ष्मी फैशन (Mona Dream Gallery वाले) लाए हैं राखी पर खास ऑफर, 125 की राखियां खरीदने पर 50 रुपए का गिफ्ट FREE: संपर्क करें: 7817840559 (नई शिवपुरी, गत्ता फैक्ट्री के पास, हापुड़)
