21 बीएलओ रहे अनुपस्थित, एक ने की अभद्रता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम ने रविवार को आयोजित विशेषज्ञ बूथ दिवस का निरीक्षण किया। इस दौरान 21 बीएलओ और छह पदाभिहित कार्य से अनुपस्थित मिले। वहीं 10 बीएलओ ने निर्वाचन से संबंधित कोई भी कार्य करने से साफ इनकार कर दिया जबकि एक ने तो एसडीएम के साथ अभद्रता भी की। एसडीएम ने निर्वाचन कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी है। बीएलओ के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई होगी। यह बीएलओ रहे अनुपस्थित:
धौलाना विधानसभा क्षेत्र में ये बीएलओ रहे अनुपस्थितः
मतदान स्थल का नाम बीएलओ का नाम
कंपोजिट विद्यालय अमीरपुर नंगौला कक्ष संख्या-3 रजनी नैन
प्राथमिक विद्यालय सिखौड़ा नंबर 1 कक्ष संख्या-3 रेनू गौतम
प्राथमिक विद्यालय सिखौड़ा नंबर 2 कक्ष संख्या-2 ज्योति रानी
प्राथमिक विद्यालय हावल कक्ष संख्या-2 स्वेता शर्मा
प्राथणिक विद्यालय कमरूद्दीन नगर कक्ष संख्या-2 लोकेश रानी
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बासतपुर कक्ष संख्या-2 प्रीति गुप्ता
प्राथमिक विद्यालय लालपुर कक्ष संख्या-2 रजनी सिंह
प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 धौलाना कक्ष संख्या-2 लीना
धौलाना विधानसभा क्षेत्र में ये पदाभिहित रहे अनुपस्थितः
मतदान स्थल का नाम पदाभिहित का नाम
मतदेय स्थल संख्या 11 से 12 मुताहिर
मतदेय स्थल 26 से 27 अनुज शर्मा
मतदेय स्थल संख्या 178 से 179 कानन विशेष
प्राथमिक विद्यालय नंगला छज्जू कक्ष संख्या-1 कल्पना मित्तल
मतदेय स्थल संख्या 242 से 244 राजकुमारी
कंपोजिट विद्यालय अदयरामपुर नंगला कक्ष संख्या-1 दीपिका चौधरी
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में ये बीएलओ रहे अनुपस्थितः
मतदान स्थल का नाम बीएलओ का नाम
प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर बुकलाना कक्ष संख्या-1 रीना
प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर बुकलाना कक्ष संख्या-2 श्रद्धादेवी
प्राथमिक विद्यालय सादुल्लापुर लोधी कक्ष संख्या-2 राजकुमारी
हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में ये बीएलओ मिले अनुपस्थितः
मतदान स्थल का नाम बीएलओ का नाम
प्राथमिक विद्यालय असरा कक्ष संख्या-1 शिखा वर्मा
चौधरी ताराचंद इंटर कालेज कक्ष संख्या-8 लक्ष्मी शर्मा
चौधरी ताराचंद इंटर कालेज कक्ष संख्या-9 मुंदर शमी
रामस्वरूप जूनियर हाई स्कूल कक्ष संख्या-4 शौर्य भारद्वाज
डायट परिसर कक्ष संख्या-2 पूजा तोमर
राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल कक्ष संख्या-3 दिनेश सिंह
प्राथमिक विद्यालय चक्रसैनपुर कक्ष संख्या-1 पूजा रानी
प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 अब्दुल्लापुरमोड़ी कक्ष संख्या-2 पूनम चौधरी
प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 अब्दुल्लापुरमोड़ी कक्ष संख्या-2 राजेश्वरी
प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 डहाना कक्ष संख्या-1 सुमन देवी
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181