हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए और जनपद हापुड़ में 67.68% मतदान हुआ. 2022 में जनपद हापुड़ में 35 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुए. निर्वाचन आयोग के नियम के अनुसार अपनी जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी को कुल मतदान का 1/6 हिस्सा हासिल करना होगा. यदि प्रत्याशी ऐसा नहीं कर पाता तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी.
बता दें कि साल 2017 में जनपद हापुड़ की तीन विधानसभा सीटों पर कुल 26 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी. इनमें से 22 प्रत्याशी तो ऐसे थे जिन्हें कुल हुए मतदान का 1% मत भी नहीं मिल पाया था. 2017 में हापुड़ विधानसभा सीट पर अंजू, चंद्रपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद सेन, लालाराम गौतम व राजपाल सिंह की जमानत जब्त हुई थी जबकि गढ़ विधानसभा सीट पर कुंवर अय्यूब अली, संदीप कुमार, डॉक्टर हुकुम सिंह, वीरेश चौधरी, पंडित गोपाल शर्मा, अमृत कुमार, सिद्धार्थ मलिक, नफीस अहमद, दीन मोहम्मद, विजेंद्र सिंह व विनोद कुमार की जमानत जब्त हुई थी. धौलाना विधानसभा सीट पर नागेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप, वीरेंद्र, ललित मोहन सक्सेना, शाहिद, राजेश गिरी और सुरेश चंद्र सिसोदिया की जमानत जब्त हुई थी.
हापुड़: रेलवे रोड पर चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद || 8979755041
