VIDEO: भूमि पूजन के पश्चात बच्चों ने 200 दीपों से लिखा श्री राम का नाम

0
304









राम मंदिर भूमि पूजन के बाद बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में उत्साह नज़र आया। हापुड़ के माहेश्वरी मंदिर में भी विशेष रुप से तैयारियां की गई। मंदिर तो सजाया ही गया लेकिन इसके साथ यहां बच्चों ने 200 दीपों को राम नाम की डोर में पिरो दिया। जय श्री राम लिखी इस दीपों की माला ने मंदिर की भव्यवता को और बढ़ा दिया। मंदिर के राम दरबार को विशेष रुप से सजाया गया।

सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि शहर के कई मौहल्लों में आज कीर्तन और संकीर्तन किया गया। भगवान राम के नाम का जाप भी किया गया। दीप प्रज्वलित कर सभी ने राम मंदिर भूमि पूजन के इस अवसर को उत्सव में बदलकर त्यौहार की अलौकिकता को बढ़ाया। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के पश्चात हापुड़ में आतिशबाजी भी की गई।

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here