20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आबकारी टीम ने गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर के गढ़वाली व रेत की मढैया में दबिश दी गई। इस दौरान टीम ने गढ़वाली में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की, परंतु कोई धंधेबाज आबकारी टीम के हत्थे नहीं चढ़ा। आबकारी टीम ने मुकद्दमा पंजीकृत किया है। इसके अतिरिक्त में शराब की दुकानों की जांच की गई। सब कुछ ठीक पाया गया।
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील