हापुड़ में पकड़े गए 20 फर्जी वोटर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ व बाबूगढ़ में गुरुवार की सुबह 7 बजे कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच मतदान शुरु हुआ। दलित व मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लग गई जबकि अन्य मतदान केंद्र सूने नजर आए। मतदान के प्रथम चरण में 12.28 प्रतिशत मतदान हुआ। पुलिस ने 20 फर्जी मतदाताओं को मतदान करने के प्रयास के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
चुनाव प्रेक्षक मेधा रुपम आईएएस, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जनपद हापुड़ की चारों निकाय के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और लोगों से शांति पूर्वक मतदान प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने एप के माध्यम से अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आधार कार्ड की सत्यता को परखा।
दोपहर तक मतदान प्रक्रिया में तेजी आई और महिलाएं, बच्चे, वृद्ध व विकलांग मत देने के लिए घरों से निकले जिसका नतीजा यह हुआ कि मतदान प्रतिशत बढ़कर शाम 5 बजे तक 53.22 प्रतिशत तक पहुंच गया।
नवीन मंडी स्थल, जैन कन्या पाठशाला हापुड़, एकेपी हापुड़ मतदान केंद्रों पर 200 मीटर परिधि में लगे प्रत्याशियों के बस्तों को हटाया गया और मोबाइल फोन को ले जाने पर सख्ती से रोका गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान करीब 20 ऐसे मतदाताओं को पकड़ा जिनके आधार कार्डों में भिन्नता पाई गई है। पुलिस ऐसे फर्जी मतदाताओं के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर रही है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586