हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के अंतर्गत एक कम्पनी द्वारा लोगों को 18 माह में दो गुना करने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब दो नए ताजा मामले आए है।
गांव चांदनेर के जगपाल ने कम्पनी निफ्टटैक ग्लोबल प्रा.लि. में दो लाख 90 हजार 9 सौ रुपए का निवेश किया था। गांव नेकानामपुर नानई के पंकज सिंह ने कम्पनी में दस लाख रुपए का निवेश किया था। यह धन कम्पनी के निदेशकों ने 18 माह में दो गुना करने का वादा करके निवेश किया था, परंतु निश्चित अवधि के बाद मूल भी नहीं लौटाया। कम्पनी के दफ्तरों पर ताला लटका है।
बहादुरगढ़ पुलिस ने आरोपी गांव चांदनेर के अशोक कुमार, धर्मपाल, सुषमा, गांव बागड़पुर के चंद्र किरण तथा जनपद बुलंदशहर के गांव भड़काऊ के अशोक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी फरार है।
फ्रिज, वॉशिंगमशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996
