कृषि दवा की एजेंसी दिलाने के नाम पर 2.69 लाख रुपए हड़पे

0
71









कृषि दवा की एजेंसी दिलाने के नाम पर 2.69 लाख रुपए हड़पे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कृषि दवा की एजेंसी दिलाने के नाम पर 2.69 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा के रहने वाले यशपाल ने बताया कि दो व्यक्ति उसके पास पहुंचे जिन्होंने खुद को हिंदुस्तान एग्रो फर्टिलाइजर कंपनी का कर्मचारी बताया। दोनों ने अपना नाम रमाकांत यादव और सुबोध कुमार बताया जिन्होंने झांसा दिया कि वह कंपनी की एजेंसी दिलवा सकते हैं। इसी बीच कम्पनी का एबीएम गोपीचंद्रा पीड़ित के घर पहुंचा और एजेंसी देने के बदले साढ़े 25 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। इसके आठ दिन बाद अनूप यादव नाम का व्यक्ति उसके घर पहुंचा जिसने खुद को कम्पनी का कर्मचारी बताया। आरोपी ने पीड़ित से 2.44 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट ले लिया।

इसके बाद कुछ दवा उसके घर भेजी। इसके बाद आरोपियों ने संपर्क करना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित हापुड़ एसपी के पास पहुंचा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रमाकांत, सुबोध कुमार, गोपीचंद्रा और अनूप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here