2.65 करोड़ से होगा 25 मुख्य मार्गों का निर्माण

0
1061








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 25 मुख्य मार्गों के लिए 2 करोड़ 65 लाख रुपए खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर निकाल दिए हैं। सड़कों के बनने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। सड़कों की जर्जर हालत होने के कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। हादसे की संभावना भी बढ़ जाती है। लोक निर्माण विभाग ने 25 मुख्य मार्गों के निर्माण के लिए टेंडर निकाले हैं।

इन मार्गों की होगी मरम्मत:

लोक निर्माण विभाग ने गढ़ी होशियारपुर से भड़ंगपुर भिम्यारी मार्ग, बाबूगढ़ बीबीनगर मार्ग से नूरपुर काकोड़ी मार्ग, ग्राम ततारपुर मुख्य मार्ग से हरिजन बस्ती तक होगा। झड़ीना मुकीमपुर मार्ग से जमालपुर संपर्क मार्ग, गढ़ अब्दुल्लापुर मार्ग से हकीमपुर गांवड़ी, मुजाफरा से बागड़पुर शेष भाग, सलारपुर से वीरसिंह पुर मार्ग, निधावली से शौलाना मार्ग, श्यामपुर से सरावनी वाया आरिफपुर मंढैया मार्ग, औरंगाबाद से छतनौरा बाईपास मार्ग, कुचेसर चौपला से रसूलपुर मार्ग, मध्य गंग नहर पुल से कल्याणपुर ग्राम तक, लोदीपुर छपका से खेड़ा खड़कपुर मार्ग, गढ़-मेरठ मार्ग जनूपुरा मार्ग से खिलवाई तक होगा। वहीं, पलवाड़ा बहादुरगढ़ मार्ग से मोहम्मदपुर रुस्तमपुर संपर्क मार्ग, गंदू नंगला से लुहारी वाया खगोई मार्ग, हरोड़ा कोठी गंदे नाले के पुल से खगोई मार्ग, मोहम्मदपुर खुड़लिया मार्ग, बीबीनगर से सिंभावली वाया लालपुर भरना रोड और ग्राम खेड़ा में अवशेष भाग मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य होगा।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here