Sunday, March 16, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़ सहित मेरठ रेंज के 19 पुलिस वालों को गणतंत्र दिवस पर...

हापुड़ सहित मेरठ रेंज के 19 पुलिस वालों को गणतंत्र दिवस पर मिले वीरता पदक








हापुड़ सहित मेरठ रेंज के 19 पुलिस वालों को गणतंत्र दिवस पर मिले वीरता पदक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):76 वें गणतन्त्र दिवस, 26 जनवरी 2025 के शुभ अवसर पर रेंज के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी वीरता और अदम्य साहस, उल्लेखनीय व सराहनीय सेवाओं व उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ ने सेवा अभिलेख एवं शौर्य के आधार पर उत्साहवर्धन हेतु उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किये हैं ।
मेरठ परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगण को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा के लिए 03 पदक तथा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उत्कृष्ठ सेवा सम्मान चिन्ह-03, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह-05, प्रशंसा चिन्ह गोल्ड- 01, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर- 07 प्रदान किये गये है।
डीआईजी ने दी शुभकामनाए-
पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा अधीनस्थ पदक/प्रशंसा चिन्ह पाने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनायें दी गयी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सराहनीय एवं प्रसंशनीय कार्य किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया है।
-पदक प्राप्त करने वाले-
1- श्री राकेश कुमार त्यागी, उप निरीक्षक (लेखा), परिक्षेत्र कार्यालय- गृह मंत्रालय का सराहनीय सेवा के लिए पदक।
2- श्री रवेन्द्र सिंह चैहान, उप निरीक्षक ना0पु0, जनपद-हापुड़- गृह मंत्रालय का सराहनीय सेवा के लिए पदक।
3- श्री कृष्णपाल सिंह चैहान, उप निरीक्षक ना0पु0, जनपद-बुलंदशहर- गृह मंत्रालय का सराहनीय सेवा के लिए पदक
4- श्री मुनीष प्रताप सिंह चैहान, निरीक्षक ना0पु0, जनपद-हापुड़- उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
5- श्री लीलाराम मीना, उपनिरीक्षक ना0पु0, जनपद-हापुड़- उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
6- श्री सत्यप्रकाश, मुख्य आरक्षी स0पु0, जनपद-हापुड़- उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
7- श्री कृष्णवीर सिंह, मुख्य आरक्षी ना0पु0, जनपद-बागपत- सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
8- श्री प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ना0पु0, जनपद-मेरठ- सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
9- श्री जितेन्द्र कुमार दुबे, निरीक्षक ना0पु0, जनपद- बुलंदशहर-सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
10- श्री रंजीत सिंह, उपनिरीक्षक ना0पु0, जनपद-बागपत- सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
11- श्री ओमकार सिंह, मुख्य आरक्षी चालक, जनपद-हापुड़- सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
12- श्री प्रकाश चन्द्र अग्रवाल पुलिस उपाधीक्षक, जनपद मेरठ- प्रशंसा चिन्ह गोल्ड
13- श्री संजय कुमार, उप निरीक्षक ना0पु0, जनपद-बागपत- प्रशंसा चिन्ह सिल्वर
14- श्री धर्मप्रकाश निरीक्षक(गोपनीय), मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय – प्रशंसा चिन्ह सिल्वर
15- श्री कृष्णपाल सिंह चैहान, उप निरीक्षक ना0पु0, जनपद-बुलंदशहर- प्रशंसा चिन्ह सिल्वर
16- श्री भूपेन्द्र सिंह, निरीक्षक ना0पु0, जनपद-बागपत – प्रशंसा चिन्ह सिल्वर
17- श्री ओमकार सिंह, उपनिरीक्षक स0पु0-जनपद-हापुड़- प्रशंसा चिन्ह सिल्वर
18- श्री जयवीर सिंह, उपनिरीक्षक स0पु0-जनपद-हापुड़- प्रशंसा चिन्ह सिल्वर
19- श्री विनोद कुमार, उपनिरीक्षक, स0पु0- जनपद-हापुड़- प्रशंसा चिन्ह सिल्वर।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!