हापुड़: मदरडेयरी के 11 कर्मचारियों सहित 19 मिले कोरोना पॉजिटिव

0
3175









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को 19 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिनमें से 11 लोग एक दूध की डेयरी में कार्य करने वाले विभिन्न गांव से कर्मचारी हैं।

सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार धौलाना ब्लॉक के गांव छिजारसी से चार, रजनी विहार पिलखुवा से दो, मीरापुर से एक, गांव हिंडालपुर से चार, अशोकनगर पिलखुवा से एक, जटपुरा हापुड़ से एक, गांव लाखन से एक, गांव कंदौला से एक, गांधी कॉलोनी पिलखुवा से एक और नई शिवपुरी हापुड़ से तीन कोरोना मरीज मिले हैं। (ehapurnews.com)

जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाईजेशन का कार्य शुरु कर दिया है।

ये भी पढ़ें: सस्ते दामों पर फैंसी राखियों के लिए सम्पर्क करें श्री लक्ष्मी फैशन (Mona Dream Gallery वाले- 7818840559) पर:

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here