मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 187 बच्चों को मिलेगी आर्थिक मद्द

0
198








मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 187 बच्चों को मिलेगी आर्थिक मद्द
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): हापुड जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आहुत की गई।बैठक में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत कुल 187 फाईलों का अनुमोदन प्रदान किया गया। शासन की अति महत्वपूर्ण योजना उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जिसके माता–पिता किसी एक की मृत्यु अथवा दोनों की मृत्यु 01 मार्च 2020 से अब तक किसी भी कारण से हुई हो, उक्त योजनान्तर्गत रूपया 2500/- प्रतिमाह बालक/बालिका की आयु 23 वर्ष पूर्ण होनें या स्नातक शिक्षा अथवा मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से डिप्लोमा प्राप्त करनें में जो भी पहले हो देनें का प्रावधान है, उक्त योजनान्तर्गत कार्यक्रम में अंकित वर्मा उपजिलाधिकारी हापुड़, लवी त्रिपाठी उपजिलाधिकारी धौलाना, इला प्रकाश (डिप्टी कलेक्टर) जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी धौलाना, समरपाल सहायक विकास अधिकारी हापुड़, अविनाश सहायक विकास अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर/सिम्भावली, जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक, मनीष द्विवेदी संरक्षण अधिकारी, रविन्द्र कुमार विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, हैदर अली, रिंकू सिंह आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here