Sunday, March 16, 2025
Google search engine
HomeBahadurgarh News || बहादुरगढ़ न्यूज़कोरोना संक्रमित मरीजों का 25 प्रतिशत ग्राफ गिरा, शनिवार को मिले 181...

कोरोना संक्रमित मरीजों का 25 प्रतिशत ग्राफ गिरा, शनिवार को मिले 181 मरीज








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के लिए शनिवार की शाम को कोरोना संक्रमण को लेकर एक राहत भरी खबर आई। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। शनिवार की शाम तक जनपद हापुड़ में कुल कोरोना संक्रमित 181 मरीज मिले है जिनका विवरण इस प्रकार है। हर्ष विहार हापुड-2, सिद्धार्थ नगर हापुड़-1, श्री नगर हापुड-4,EHAPURNEWS थाना बाबूगढ़-1, सिम्भावली-2, बाबूगढ़-3, हैदरपुर-1, जमीदारा मौहल्ला गढ़-1, घोसियान मौहल्ला गढ़-1, आदर्श नगर गढ़-2, जैन गली गढ़-1, पावटी-2, दौतई-1, घोडा फार्म गढ़-1, मंडी चौक गढ़-1, छिद्दापुरी पिलखुवा-1,मौहल्ला मंडी पिलखुवा-1, दिनेश नगर पिलखुवा-2, अमरदीप कालोनी हापुड़-1, कांवी -1, EHAPURNEWS हबीसपुर विगास-1, भटेल-1, मोहन नगर पिलखुवा-1, सरस्वती मेडिकल स्टाफ-1, कंदौला-1, उपैड़ा-6, बछलौता-2, अलीपुर-6,सपनावत-2, धौलाना-1, गालंद-1, लाखन-1, EHAPURNEWSढिकरी-2, आर्य नगर हापुड़-1, नया पक्काबाग हापुड़-1, मिनाक्षी रोड हापुड़-2, मौहल्ला चक्कर वाला हापुड़-1, रेवले रोड हापुड़-1, अठसैनी-1, पिलखुवा-2, हापुड़-5, शिवपुरी-1, बक्सर-1, डूहरी-5, ककराना-1, साकेत पिलखुवा-1, अनवरपुर-1, अचपल गढ़ी पिलखुवा-1, अर्जुन नगर पिलखुवा-1, रामनगर पिलखुवा-1, रझैड़ा-1, गोहरा-1,फरीदपुर-1, सैना-1, वीरसिंहपुर-2, सर्वोदय कालोनी हापुड़-1, नान-1, EHAPURNEWSबझैड़ा खुर्द-1, खुड़लिया-1, गढ़ी मौहल्ला पिलखुवा-1, नव ज्योति कालोनी हापुड़-1, अयादनगर-1, अम्बेडकर नगर हापुड़-1, कस्तला कासमाबाद-1, माधवपुर-1, सर्वोदय नगर पिलखुवा-1, हरङ्क्षसंहपुर-1, EHAPURNEWSसीएससी हापुड़-1 कोरोना मरीज मिला है।
अचपल गढ़ी पिलखुवा में 1, बझैड़ा में 1, ऊंचा अमीरपुर में 1, इकलैड़ी में दो, समाना में 1, सिरोधन में 1, सपनावत में 3, ढहाना में 1, शिवपुरी हापुड़ में 6, दस्तोई में 1, मलकपुर में 1, गांव धनौरा में 3, कोतवाली हापुड़ आवासीय परिसर में 1, मैहल्ला प्रसाद रामनगर हापुड़ में 1, प्रीतविहार हापुड़ में 1, गांव रामपुर में 1, मौहल्ला कृष्णपुरा हापुड़ में 1, ददायरा में 1, पुलिस लाइन आवासीय परिसर हापुड़ में 1, अनुजविहार हापुड़ में 1,EHAPURNEWS विगास में 1, चाहेकमाल हापुड़ में 1, आलमनगर में 1 भत्स्याना में 1, पसवाड़ा में 1, बुकलाना में 1, मंडी चौक गढ़ में 1, गांव ढोलपुर में 1, गढ़मुक्तेश्वर में 1, बीहूनी में 1, गांव कानौर में 1, त्यागीनगर हापुड़ में 1, जैनलोक हापुड़ में 1, श्रीनगर हापुड़ में 2, रेलवे कॉलोनी हापुड़ में 1, राजेंद्र हापुड़ में 1, श्यामनगर मे 1, नंगौली में 1, संजय विहार हापुड़ में 2, असौड़ा में 1, जवाहरगंज हापुड़ में 1, चमरी में 1, चंद्रलोक हापुड़ में 1, वैशाली हापुड़ में 1, पटेलनगर हापुड़ में 1, EHAPURNEWS जगन्नाथपुरी हापुड़ में 1, लक्ष्मी प्लाजा हापुड़ में 1, कुचेसर रोड में 1, एमएम अस्पताल में 1, रेलवे रोड हापुड़ में 1, मिशन अस्पताल हापुड़ में 1, शक्तिनगर हापुड़ में 1, सिकंदकरपुर काकोड़ी में 2, EHAPURNEWSओमविहार हापुड़ में 1, न्यू आलोक में 2, हरनाथपुर कोटा में 1, खिलवई में 1, सैरपुर में 1, माधवपुर में 1, कोटा गांव में 1, कनिया में 1, मुदाफरा में 1, हिम्मतपुर में 1 कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।

हापुड़ में पहली बार खरीदें सर्वाइकल और कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए Specially Design गद्दे एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ: 8449620229



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!