हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिला प्रशासन के सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ में शुक्रवार की शाम तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई। 18 मरीजों का विवरण इस प्रकार है:
ब्लॉक धौलाना के गांव छिजारसी मे एक, गांव गोहरा से पांच, आदर्शनगर (हापुड़) से दो, गढ़ के गांव नेकनामपुर से एक, गोल मार्किट हापुड़ से एक, अमीरपुर नंगौला हापुड़ से एक, पिलखुवा चाह डिब्बा से तीन, भूड़िया धौलाना से तीन, धौलाना तहसील के गांव गालंद से एक कुल मिलाकर कोरोना से संक्रमित 18 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। (ehapurnews.com)
बच्चो की सेहत का रखें ख्याल, खिलाए पोष्टिक आहार || KRML MP आटा || FREE Home Delievery के लिए अभी कॉल करें- Rahul Arora: 9756255281

नील गगन लाए हैं कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
