हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के नया गांव में गुरुवार की देर शाम अज्ञात कारणों से गन्ने की फसल में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने करीब 18 बीघा गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है। आग लगती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ग्रामीणों ने बढ़ती आग को देख दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी लेकिन तब तक अट्ठारह बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई जिससे किसान बेहद चिंतित हैं।
नया गांव के रहने वाले किसान लालमन, जगबीर सिंह, बालू, प्रीतम की करीब 18 बीघा गन्ने की फसल में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग काफी तेजी से फैल गई। किसानों का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोग रात के समय खेतों के आसपास मंडराते हैं जिन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। किसानों ने आर्थिक सहायता की मांग की है।