हापुड़ जनपद में 173 जोड़ों ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुख्यमंत्री सामूहित विवाह योजना के तहत सोमवार को जनपद हापुड़ में 173 जोड़ों ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। सामूहिक विवाह हेतु शुगन फार्म हाऊस धौलाना पर 42 जोड़े, विकास खंड सिम्भावली पर 66 जोड़े, विकास खंड हापुड़ पर 57 जोड़े, नगर पालिका पिलखुवा पर 14 जोड़े सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए, जहां परम्परागत ढ़ंग से विवाह सम्पन्न हुए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री सामूहित विवाह योजना के अंतर्गत जनपद हापुड़ में 254 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराए जाने हेतु 129.54 लाख रुपए आवंटित किए है।
हापुड़ ब्लाक परिसर में आयोजित सामूहित विवाह समारोह में विधायक विजयपाल आढ़ती, चेयरमैन पुष्पा देवी, सीडीओ हिमांशु गौतम तथा ब्लाक प्रमुख ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के सिम्भावली ब्लाक में विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। नगर पालिका परिषद पिलखुवा में चेयरमैन विभु बंसल ने आशीर्वाद दिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि विवाहित जोड़ों में से प्रति जोडे को रूपये 51 हजार की दर से जिसमें सें कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रूपये की धनराशि, विवाह संस्कार के लिये दस हजार का सामान उपहार स्वरूप एवं 6 हजार रूपयें समारोह के आयोजन खान पान हेतु व्यय की जाती है।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523