हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। गांधी विहार कालोनी पिलखुवा, सराय चांद खा हापुड़,
न्यू आलोक कालोनी हापुड़,बदनौली,जिंदल नगर पिलखुवा,सत्तीवाड़ा हापुड़,गांव हाजीपुर,गांव लुहारी,गांव वैट,अशोक कालोनी हापुड़,गांव मौहम्मदपुर, अब्दुल्लापुर मोड़ी,बझैड़ा कला गांव,कस्तला कासमाबाद,कस्बा धौलाना,गांव शाहपुर,दुर्गा कालोनी गढ़मुक्तेश्वर।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
