16 साल की किशोरी का कार में डालकर किया अपहरण, बरामदगी के लिए टीम गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह अपने घर के बाहर सफाई कर रही 16 साल की किशोरी का कुछ आरोपियों द्वारा अपहरण कर लिया गया। इसके बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रवि, श्याम और गौरव निवासी गजरौला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी सकुशल बरामदगी के लिए टीम गठित की गई है।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि पीड़िता घर के बाहर सफाई कर रही थी। तभी एक सफेद रंग की वेगनआर गाड़ी घर के बाहर आकर खड़ी हुई जिसमे से निकले आरोपियों ने उसकी बेटी को जबरन गाड़ी में डालकर उसका अपहरण कर लिया। जब पीड़ित परिजनों को मामले की जानकारी हासिल हुई तो उन्होंने आरोपियों के परिजनों से संपर्क किया लेकिन बेटी वापस नहीं लौटी। ऐसे में उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

