हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में होने वाले चुनाव को देखते हुए सोमवार की सुबह ततारपुर ओवर ब्रिज के नीचे यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. सब इंस्पेक्टर ओंकार सिंह सेहरावत व सहायक सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र तोमर तथा पीआरडी के जवानों ने संदिग्ध वाहनों जिसमे टू व्हीलर और फोर व्हीलर की सघन चेकिंग की. नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 16 वाहनों के ई चालान किए. वाहनों की तलाशी भी ली. इस दौरान गाड़ी से काली फिल्म उतारी गई और जमकर चालान किए गए.
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588
