जनपद हापुड़ में मिले कोरोना के 16 नए मामले

0
483
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








जनपद हापुड़ में करोना के 16 नए मामले मिलने से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है। जनपद हापुड़ में ऐसा पहली बार है जब जिले में एक दिन में 16 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जिनमें गढ़मुक्तेश्वर के सीएचसी में तैनात एक चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद हापुड़ के चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा है।

इन 16 मामलों में से 9 पॉजिटिव केस जनपद हापुड़ के दिल्ली गेट में मिले हैं जबकि पिलखुवा के गांधी मौहल्ला में एक, रजनी विहार में दो व राजीव विहार में एक कोरोना मरीज मिला है। सीएचसी गढ़ में तैनात डॉक्टर शशि भूषण भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक कोरोना मरीज शिवपुर में मिला है व एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

बता दें कि मंगलवार रात करोना से संक्रमित 13 नए केस मिले थे जिनमें से सात दूसरे राज्यों से हापुड़ आए थे। जिले में मंगलवार कल तक कोरोना मरीजों की संख्या 122 थी। 16 नए मामले मिलने के बाद ये संख्या बढ़कर 135 के पार हो गई है।