पूर्वांचल जाने वाले 150 ने रद्द कराया टिकट, 160 हुए निरस्त

0
237









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अग्निपथ योजना का लगातार हो रहा विरोध रेलवे पर भारी पड़ रहा है जिसका खामियाजा रेल यात्रियों को भी उठाना पड़ रहा है. अग्निपथ की योजना के विरोध की वजह से पिछले एक हफ्ते में बिहार समेत पूर्वांचल जाने वाले लगभग 150 यात्री अपना आरक्षित टिकट रद्द करा चुके हैं. वहीं ट्रेनों के रद्द होने की वजह से 160 से अधिक टिकटों को निरस्त किया जा चुका है.
हापुड़ रेलवे स्टेशन से पूर्वांचल और बिहार की ओर रोजाना लगभग पांच जोड़ी ट्रेनों का संचालन होता है जिनमें हापुड़ से 14 से 20 यात्री आवागमन करते हैं. पिछले हफ्ते में 150 यात्री आरक्षित टिकट रद्द करा चुके हैं जबकि 160 से अधिक निरस्त हो चुके हैं जिससे रेलवे को नुकसान हो रहा है.

एलर्जी, चर्म रोग व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें: 9837509509





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here