हापुड, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): सपा नेता जहीर सलमानी की पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी बेटे इमरान पर पुलिस ने 15 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।
बता दे कि सामिया गार्डन हापुड निवासी जहीर सलमानी की पत्नी नाजरीना की शनिवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर कर हत्या कर दी थी।जहीर ने इस सिलसिले में अपने बेटे इमरान को नामजद किया है। हत्या के बाद से ही इमरान फरार है।