जीएस मेडिकल में 15 विशेष ओपीडी का उद्घाटन
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में संस्थान की प्राचार्य डॉ. भावना सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण गोयल, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकांशा शर्मा की उपस्थिति में प्रोफेसर डॉ. सुरेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा मनीष सिसोदिया उप निदेशक जीएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने “15 विशेष ओ.पी.डी”. का उद्घाटन धन्वतरि वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अस्पताल में विशेष ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) का शुभारंभ विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। इन विशेष ओपीडी में मानस रोग, सौंदर्य, वाजीकरण, गर्भसंस्कार , धारिणी, मर्म चिकित्सा, संवाहिनी, रजस्वला, मेध्य एवं पोषण जैसी विशिष्ट चिकित्सा स्थितियों वाले रोगियों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा देखा जाएगा। डॉ. भावना सिंह ने मुख्य अतिथिओ को विशेष ओपीडी के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताया तथा रोगियों को होने वाले फायदे के बारे में बताया। डॉ. प्रवीण गोयल ने इसके संभावित प्रभाव पर प्रकाश डाला। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और उप निदेशक विशेष ओपीडी का निरीक्षण किया और संस्थान को उसके रोगी केंद्रित प्रयास के लिए शुभकामनाये दी। विशेष ओपीडी का शुभारंभ आयुर्वेद के क्षेत्र में एक नई पहल और भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।