Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे 15 कर्मचारी व अधिकारी, एक दिन का...

प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे 15 कर्मचारी व अधिकारी, एक दिन का वेतन रोकने के आदेश








प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे 15 कर्मचारी व अधिकारी, एक दिन का वेतन रोकने के आदेश

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला निवार्चन अधिकारी हापुड के द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के सफल संचालन हेतु PO/PO1/PO2/PO3 के रूप में लगाये गये अधिकारियो/कर्मचारियों का प्रशिक्षण शनिवार 20-04-2024 को दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 10:00 से 01:00 तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक) एस०एस०वी० इण्टर कालेज, हापुड में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रथम व द्वितीय पाली में निम्न अनुसार 392 पीठासीन अधिकारी, 392 प्रथम मतदान अधिकारी, 392 द्वितीय मतदान अधिकारी व 392 तृतीय मतदान अधिकारी कुल 1568 अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण था, जिनमें से 6 प्रथम मतदान अधिकारी, 6 द्वितीय मतदान अधिकारी व 3 तृतीय मतदान अधिकारी कुल 15 अधिकारियों / कर्मचारियों अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत प्राविधानों (धारा-134) के अन्तर्गत दंडित किये जाने का प्रावधान है।

अतः प्रथम व द्वितीय पाली में अनुपस्थित रहे 6 प्रथम मतदान अधिकारी, 6 द्वितीय मतदान अधिकारी व 3 तृतीय मतदान अधिकारी कुल 15 अधिकारियों / कर्मचारियों का दिंनाक 20-04-2024 का वेतन रोके जाने के सम्बन्ध में उनके विभागध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया है एंव विभागाध्यक्षों के माध्यम से सम्बन्धितों का स्पष्टीकरण मांगा गया हैं तथा प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को दिनांक 22-04-2024 की प्रातः 10:00 बजे एस०एस०वी० इ०का०, हापुड में उपस्थित हो कर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने का अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!