
दिगम्बर जैन मन्दिर की नई प्रबंध समिति के लिए 14 सदस्य चयनित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): दिगम्बर जैन समाज हापुड की साधारण सभा की एक बैठक समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता मे आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर सम्पन्न हुई। कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से साधारण सभा मे पारित किया गया।अध्यक्ष अनिल जैन ने वर्ष 2025-2027की प्रबन्ध समिति के गठन की प्रक्रिया बताई। उन्होंने बताया कि साधारण सभा से 14 सदस्य चुने जाएंगे ,चुने हुए 14 सदस्य, संरक्षक सदस्य तथा आजीवन सदस्य मिलकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, मंत्री का चयन करेंगे यदि साधारण सभा मे 14 से अधिक नाम आते हैं और नाम वापसी नही होती है तो चुनाव अधिकारी नियुक्त कर चुनाव कराये जाएगे। सभा मे अनिल जैन, अशोक जैन, सुधीर जैन, आकाश जैन, पुलकित जैन, सुरेश चन्द जैन पत्रकार, पंकज जैन,सुशील जैन, आर के जैन एडवोकेट, संदीप जैन,नितिन जैन,विनोद जैन, राजीव जैन,सुखमाल जैन, डाoअनिल जैन, कुल 15 सदस्यो का चयन हुआ, सुरेश चन्द जैन पत्रकार ने चुनाव की स्थिति न बने इसलिए अपना नाम वापस ले लिया। अब सर्वसम्मति से समिति का गठन होना तय है। बैठक मे निर्णय लिया गया कि 14 सदस्यो की युवा जैन समिति का गठन किया जाएगा ।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
























