हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के रोजाना मिलने से हड़कंप मचा है। शुक्रवार की शाम को एक स्वास्थ्यकर्मी सहित 14 लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए। विवरण इस प्रकार है:

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार धौलाना ब्लॉक के गांव छिजारसी से एक, शिवाजी नगर पिलखुवा से एक, गांव हिंडालपुर से एक, गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला हाता से चार, हापुड़ के गांव असौड़ा से एक, स्वर्ग आश्रम रोड ग्रीन वैली से एक, जसरुपनगर हापुड़ से एक, सीएचसी हापुड़ से एक स्वास्थ्यकर्मी, गांधी विहार हापुड़ से एक तथा नई मंडी पक्काबाग हापुड़ से दो कोरोना संक्रमित कुल 14 मरीज मिले हैं।

जिला प्रशासन ने सभी कोरोना संक्रमित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाईजेशन का कार्य शुरु कर दिया है और लोगों के चिकित्सीय परीक्षण की तैयारी की जा रही है।

