हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में अपने दादा की हैवानियत का शिकार हुई 13 साल की मासूम का अब मेरठ में अगले महीने प्रसव होगा। बच्ची का हीमोग्लोबिन फिलहाल सिर्फ आठ जीएम है। यह प्रसव जोखिम भरा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दो स्त्री रोग विशेषज्ञ के पैनल की निगरानी में जीवन रक्षक उपकरणों के साथ प्रसव की प्रक्रिया अपनाने की रिपोर्ट दी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि पीड़िता अब आठ महीने से अधिक की गर्भवती है। सुरक्षित प्रसव के लिए मेरठ मेडिकल सही होगा। दो स्त्री रोग विशेषज्ञ का पैनल जरूरी है। पूरी रिपोर्ट से न्यायालय को अवगत करा दिया गया है।
आपको बता दें कि बच्ची के माता-पिता का निधन हो चुका है। इसके बाद उसके पिता का फूफा उसे अपने साथ ले आया। दो साल पहले आरोपी की पत्नी का भी निधन हो गया जिसके बाद उसने अपनी पोती को हवस का शिकार बनाया। 13 साल की किशोरी के साथ आरोपी ने रेप किया। इससे बच्ची गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं अब गर्भवती बच्ची के सुरक्षित प्रसव की तैयारी चल रही है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586