#Hapur: जनपद में आए #Corona के 13 नए मामले, सात #Migrants

0
7932







जनपद हापुड़ (Hapur) में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार (Tuesday) आज जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक जनपद हापुड़ में कोरोना के 13 नए मामलों पुष्टि हुई है। इन नए 13 मामलों में से सात ऐसे कोरोना के मरीज हैं जो कि दूसरे राज्यों (Migrants) से जनपद हापुड़ आए हैं और छह ऐसे संक्रमित मरीज है जो कि दूसरों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। (ehapurnews.com)

ये हैं 13 मरीज:

13 मरीजों में से चार मरीज हाल ही में गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से जनपद हापुड़ आए थे जबकि तीन कोरोना संक्रमित मरीज महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) से हापुड़ आए थे। इसके अलावा 6 कोरोना मरीज किला-कोना में मिले हैं जो कि पहले से संक्रमित दो मरीजों के संपर्क में आने से कोरोना के शिकार हुए हैं। सभी कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। (ehapurnews.com)

रविवार को मिले थे किला कोना में दो कोरोना मरीज:

ज्ञात हो कि रविवार को कोरोना के 6 मामले सामने आए थे इनमें से दो मामले जनपद हापुड़ के किला-कोना (Kila Kona) में मिले थे जिन्हें उपचार के लिए मेरठ में भर्ती कराया गया था। मंगलवार आज मिले 6 मरीजों में से तीन-तीन मरीज इन दोनों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। (ehapurnews.com)

यह इलाके हुए बफर ज़ोन घोषित:

किला-कोना में आज 6 नए मामले मिलने के बाद मौहल्ला किला-कोना से 500 मीटर के कंटेनमेंट ज़ोन (Containment Zone), 250 मीटर बफर ज़ोन इस प्रकार कुल 750 मीटर की रेडियस में मौहल्ला किला-कोना के साथ-साथ मौहल्ला तगासराय, मौहल्ला नवीकरीम, मौहल्ला अयोध्यापुरी, मौहल्ला काजीवाड़ा, मौहल्ला कासमपुरा, चेनापुरी, मोहल्ला फूलगढ़ी, कोटला सादात भी शामिल किए गए हैं। इन सभी को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन (Buffer Zone) घोषित किया गया है। इन इलाकों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। (ehapurnews.com)

सोमवार को मिले थे कोरोना के 10 मामले:

इससे पहले सोमवार को जनपद हापुड़ में कोरोना के 10 मरीज मिले थे जिससे जिले में मिले कोरोना के मामलों की संख्या 99 से बढ़कर 109 हो गई थी। मंगलवार आज मिले 13 नए मामलों से जनपद हापुड़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 120 के पार पहुंच गई है। (ehapurnews.com)






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here