श्री सिद्ध बाबा गोरखनाथ जी का 12 वां स्थापना दिवस मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के शीतला माता मंदिर में सोमवार को श्री सिद्ध बाबा गोरखनाथ जी के 12 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बाबा गोरखनाथ का विशेष श्रृंगार कर उन्हें भोग लगाया जिसके बाद प्रसादी का आयोजन किया गया जहां भक्तों ने बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया और अपनी अटूट आस्था व्यक्ति की।
स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एकेपी डिग्री कॉलेज के पीछे शीतला माता मंदिर में श्री सिद्ध बाबा गोरखनाथ जी का विशेष श्रंगार किया गया जिनके दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर हवन कर भगवान को भोग लगाया गया जिसके बाद प्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान पंडित शिवपूजन मिश्रा शास्त्री शीतला माता मंदिर, पंडित शैलेंद्र अवस्थी शास्त्री, सूरजभान मादरे परिवार आदि उपस्थित रहे।