सर्पदंश से 12 वर्षीय छात्र की मौत

0
61
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में स्थित एक गांव में सोमवार को सर्पदंश से एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई जिसे स्वजनों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने छात्र की हालत गंभीर बताते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया जिसके बाद मेरठ के एक अस्पताल में छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। छात्र की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें कि रतुपुरा निवासी तय्यूब का 12 वर्षीय बेटा शाहिल हरोड़ा एक मदरसे में रहकर तालीम ले रहा था। सोमवार की सुबह छात्र ने उठकर रोज की तरह सभी के साथ नमाज पढ़ी। नमाज पढ़ने के कुछ देर बाद शाहिल अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इस दौरान शाहिल को देख वहां मौजूद अन्य छात्र और मौलाना में हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी ने एकत्रित होकर कमरे में जाकर देखा तो वहां एक सांप दिखाई दिया जिसके बाद मदरसे में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों की मदद से घायल शाहिल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान शाहिल की मौत हो गई। गांव में लगातार सर्पदंश से तीन मौत होने के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित बैसला ने बताया कि वर्षा और गर्मी के मौसम में सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700