हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला बुधवार की शाम तक जारी रहा। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण फैलने की कड़ी को तोड़ने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार की शाम को दस और नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से एक ही दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो से बढ़कर 12 हो गई है। बुधवार की शाम को मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार डोमा टीकरी धौलाना से दो, रजनी विहार पिलखुवा से दो, जखैड़ा सिम्भावली से तीन, पिलखुवा से एक, गोलमार्किट हापुड़ से एक और लज्जापुरी हापुड़ से एक सहित कुल दस कोरोना मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। इससे पूर्व आज ही के दिन धौलाना ब्लॉक के नरेना (Narana) तथा वीघेपुर (Bhigapur) से एक-एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। (ehapurnews.com)
बता दें कि जिले में कोरोना के 156 एक्टिव केस हैं तथा स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 612 हो चुकी है।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:
