हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 बस स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी शुरू कर दी है। इन 12 बस स्टेशनों में से जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर का बस स्टेशन भी शामिल है। इसके पहले राजधानी के गोमती नगर सहित 11 बस स्टेशनों को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया जा चुका है।
आपको बता दें कि प्रथम चरण की कार्यवाही में 23 बस स्टेशनों को चिन्हित किया गया था। अब तक 11 बस स्टेशनों को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया जा चुका है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 12 बस स्टेशनों के लिए अब तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग को 26 बिड प्राप्त हुई है। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव परिवहन की अध्यक्षता में इनकी तकनीकी जांच होगी। लोगों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टेशनों पर शॉपिंग मॉल, पार्किंग, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, सेंसर युक्त शौचालय, जैसी पैसेंजर फ्रेंडली सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700