हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जिले में गुरुवार की शाम तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 से बढ़कर 11 हो चुकी है।
11 मरीजों का विवरण इस प्रकार है:
गढ़मुक्तेश्वर के गांव अनूपपुर डिबाई में एक, भीगेपुर धौलाना में एक, सुभाष नगर हापुड़ में चार, तारामिल हापुड़ में दो, बुर्ज मौहल्ला हापुड़ में एक, इंद्रगढ़ी हापुड़ में एक, सीखैड़ा हापुड़ में एक कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। यानी की जनपद हापुड़ में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हो चुका है। (ehapurnews.com)
VIDEO: ये भी देखें: हापुड़ में पुलिस ने गरीब का ठेला पलटा :-

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:
