नवादा के प्राथमिक विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चों ने दी नेट परीक्षा
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): प्राथमिक विद्यालय नवादा, हापुड़ गुरुवार को आयोजित में नेट (निपुण आकलन परीक्षा) टेस्ट आयोजित किया गया।जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे शामिल हुए। इसके अतिरिक्त हिंदी दिवस भी धूमधाम से मनाया गया।
हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों ने डॉ. रेणु देवी के निर्देशन में “हिंदी की पीड़ा” नामक एक स्किट प्रस्तुत की। इस स्किट के द्वारा बच्चों ने हिंदी और संस्कृत भाषा के सम्मान के लिए सभी को संदेश दिया।इसके साथ साथ बच्चों हिंदी की विभिन्न कविताएं सुनाई और सुंदर-सुंदर पोस्टर बनाए।
इस कार्य में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विशाखा, उर्वशी, अंजू त्यागी व डॉ. रेणु देवी का सहयोग रहा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606