हापुड़ से प्रयागराज महाकुम्भ गई 100 बसें वापस लौटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो से प्रयागराज गई 100 बसें वापस लौट चुकी है जिससे हापुड़ डिपो की बसों के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। फिलहाल विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा करने वाली यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
हापुड़ डिपो के बेढ़े में 129 बसे हैं जो विभिन्न मार्गों पर चलाई जाती हैं लेकिन दो सप्ताह पहले महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए डिपो की 100 बसें प्रयागराज भेजी गई थी जिसके बाद सिर्फ 29 बसों पर ही यात्री यात्रा करने के लिए निर्भर थे। ऐसे में दिल्ली, गाजियाबाद व अन्य मार्गों पर चलने वाली बसों में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब बस वापस लौट आई है जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि शुक्रवार से पूर्व की तरह निर्धारित मार्गों पर बसों का संचालन शुरू हो गया है।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205
